
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर जाहिद अली को झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला अपराध क्रमांक 201/2024, धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) घ के तहत पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी जाहिद अली पिता जहुर अली, उम्र 31 वर्ष, निवासी महुआडांड, लातेहार (झारखंड) घटना के बाद से फरार चल रहा था। 19 दिसंबर 2024 की है, जब शंकरगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर राजपुर से झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम जमड़ी के पास वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन भगा दिया। पीछा करने पर वह वाहन को अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर चिरई घाट के पास छोड़कर फरार हो गया।जांच के दौरान वाहन में चार बैल, तीन गाय एवं तीन बछियों सहित कुल 10 मवेशी क्रूरता से ठूंसे हुए पाए गए। वाहन की जांच के दौरान उसके पंजीयन से आरोपी जाहिद अली की पहचान हुई थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।हाल ही में उसके महुआडांड में होने की सूचना मिलने पर शंकरगढ़ पुलिस की टीम को रवाना किया गया, जहां से उसे महुआडांड बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।