सूरजपुर।सूरजपुर जिले के बरबसपुर क्षेत्र में एक प्रधान पाठक द्वारा स्कूल में एयर गन लाकर शिक्षिका को धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना सोशल मीडिया और वेब मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया। वही शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला बरबसपुर के प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिकद्वारा 21 नवम्बर 2024 को नशे की हालत में स्कूल में घुसकर शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर के संकुल प्राचार्य को धमकी देने की सूचना मिली। आरोपी ने प्राचार्य से 20 नवम्बर को अनुपस्थित करने का कारण पूछा और उसे गोली मारने की धमकी दी। इस घटना से स्कूल में बच्चों पर बुरा असर पड़ा। घटना के वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने तुरंत संज्ञान लिया और थाना प्रभारी प्रतापपुर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने सुशील कुमार कौशिक के खिलाफ धारा 221, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।