जशपुर: जशपुर जिले  के सन्ना पुलिस ने खेत में सिंचाई हेतु लगे मोटर पंप की चोरी करने वाले सात आरोपियों को  गिरफ्तार किया।मोटर पंप की चोरी करने के बाद उसे बिक्री कर प्राप्त रकम को खा-पीकर खत्म कर दिये, अन्य 04 नग मोटर पंप जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कवई  निवासी शमीउल्लाह उर्फ गुड्डू उम्र 43 वर्ष ने बाड़ी में मिर्चा फसल लगाया है जिसमें पटाने के लिए 2 एच.पी. का मोटर पम्प लगाया था, उक्त मोटर पंप को अज्ञात चोर ने मिर्चा बाड़ी से 17 अप्रैल की मध्य रात्रि में चोरी कर ले गया। जिसके रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस  ने बताया कि मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम कवई का मनोज राम उम्र 30 साल चोरी का 03 नग मोटर पम्प को सन्ना में बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसके इस सूचना पर मौके पर जाकर मनोज राम को अभिरक्षा में लेकर मोटर पंप का दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया उसके द्वारा दस्तावेज नहीं होना बताया गया एवं  27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया, मनोज राम ने अपने कथन में बताया कि वह अपनी अन्य साथीगण मुकेश राम उर्फ नान, जीवन राम, दुबराज राम, अशोक कुमार, कुलदीप राम, संजीव उर्फ संजू राम के साथ मिलकर 18.अप्रैल 2024 को  गुड्डू निवासी ग्राम कवई का मिर्चा फसल लगा रजनू का बाड़ी से चोरी कर गांव के ही एक व्यक्ति के यहाँ 5,000 में बिक्री करना बताया तथा बिक्री के रकम को आपस में बांटकर खा-पीकर खत्म कर देना बताया गया। प्रकरण के अन्य सभी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध में सम्मिलित रहना बताये।  पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. मनोज राम उम्र 30 साल, 2-मुकेश राम उम्र 18 साल 03 माह, 3-जीवन राम उम्र 20 साल, 4-दुबराज राम उम्र 18 साल 07 माह, 5-अशोक कुमार उम्र 19 साल, 6-कुलदीप राम उम्र 19 साल, 7-संजीव उर्फ संजू उम्र 25 साल सभी निवासी ग्राम कवई थाना सन्ना।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!