
जशपुर। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघातके तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरसाबहार थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर (CG14MP0381) से उड़ीसा की ओर से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा है। इस पर फरसाबहार पुलिस ने गांधी चौक मेन रोड पर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद बताए गए हुलिए के अनुसार एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक रोकी और तलाशी ली, जिसमें 15 पैकेट गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी सुधन राम यादव (51 वर्ष), निवासी झारमुंडा (हरिपुर), थाना तुमला, जिला जशपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से गांजा और बाइक जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



















