
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी अंतर्गत महीनों से फरार चल रहे मारपीट और जातिगत गाली-गलौज के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
डिंडों चौकी प्रभारी मनोज नवरंगे ने बताया कि ग्राम मुरकौल थाना बसंतपुर निवासी राजकुमार लहरें ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 12 फरवरी को अपने साथीगण के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान तेज गति से वाहन चलाने को लेकर दो युवक आशीष यादव और आशीष साहू ने जातिगत गाली गलौच करते हुए मारपीट किया और फरार हो गए।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 296,251 115 (2)117 (2)3 (5) BNS 3(1) द ध एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।पुलिस ने आरोपी आशीष यादव पिता उदय यादव (24 वर्ष) और आशीष साहू पिता विजय साव दोनों निवासी बैकुंठपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।