सूरजपुर।अंधे कत्ल का खुलासा कर रेवटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को ग्राम डांडकरवां चौकी रेवटी निवासी रामसुन्दर पण्डो ने चौकी रेवटी में सूचना दिया कि इसकी चाची कलावती अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मर्ग कायम पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। मर्ग जांच पाया गया कि मृतिका फांसी नहीं लगाई बल्कि फांसी का बनावटी गठान का रूप दिया गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से बनावटी फांसी का रूप दिया गया है जबकि वास्तविक घटना स्थल उसी के बगल दूसरे कमरे का होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 109/23 धारा 302, 201 . के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलन करने, आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देश देते हुए डॉग स्क्वार्ड को मौके पर भेजा।मामले में डॉग स्क्वार्ड व जांच में मिले अहम सुराग के आधार पर चौकी रेवटी पुलिस ने संदेही रामनरेश पण्डो को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि मृतिका उसे अपशगुन होने की बात कहती थी जिस कारण आवेश में आकर गमछा से गला घोटकर हत्या कर दिया और बचने के लिए फांसी लगाने का स्वरूप दिया। मामले में आरोपी राम नरेश पण्डो पिता धनकुधारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डांडकरवां चौकी रेवटी को गिरफ्तार किया गया है।