{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 65 वर्षीय वृद्धा की जादू-टोने के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाडीहकला पियारटोली निवासी कलेश्वर नाग अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 18 फरवरी को अंबिकापुर गए थे। घर पर उनकी 65 वर्षीय सास तिलासो नाग अकेली थीं। 24 फरवरी को मितानिन सीमा कुजूर ने फोन पर सूचना दी कि तिलासो नाग की मृत्यु हो गई है। जब कलेश्वर अपने गांव पहुंचे, तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलने पर देखा कि तिलासो नाग घर के अंदर मृत पड़ी थीं, उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम और थाना चांदो की टीम को जांच में लगाया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही बोडरा नाग उर्फ रूपदेव नाग ने जादू-टोने के शक में इस हत्या को अंजाम दिया है। 

पुलिस ने जब बोडरा नाग उर्फ रूपदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वह गुमराह करने की कोशिश करता रहा। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने कबूल किया कि उसे शक था कि मृतका जादू-टोना करती थी, जिसकी वजह से उसके दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चे की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई। इसी गुस्से में उसने 23 फरवरी की रात 11-12 बजे के बीच तिलासो नाग के घर में घुसकर लकड़ी के नुकीले टुकड़े से उनकी आंख पर वार किया और फिर पास में पड़े ईंट से सिर और चेहरे पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।  आरोपी बोडरा नाग उर्फ रूपदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!