
जशपुर: जशपुर जिले के थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंझियाडीह फिंगिट पारा में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि विलियम लकड़ा ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी साली अलका एक्का की उसके साढ़ू प्रताप एक्का ने बांस के डंडे और हाथ-मुक्के से मारपीट कर हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी प्रताप एक्का और उसकी पत्नी अलका एक्का के बीच विवाद इस बात पर हुआ कि मृतिका बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी और 10 दिनों बाद वापस लौटी थी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गुस्से में अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा तैयार किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी प्रताप एक्का को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के बार-बार घर छोड़कर जाने की आदत से वह क्षुब्ध था, जिसके चलते उसने गुस्से में यह अपराध किया। हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।