जशपुर: जशपुर जिले की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए चाईल्ड पोर्नोग्राफी (बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री) के अपराध में आरोपी असामुल हक (19 वर्ष), निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने का आरोप है।
गौरतलब है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में वृद्धि हुई है। इन मामलों में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एनसीआरबी दिल्ली द्वारा साइबर टीपलाइन के माध्यम से सूचना दी गई थी, जिसे राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जशपुर पुलिस को प्रेषित किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया है। आरोपी ने अपने बयान में बताया कि उसने जुलाई 2023 में अपने मोबाइल से फेसबुक अकाउंट बनाया और उसी दौरान बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री को अपलोड किया। इस मामले की जांच और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, प्रधान आरक्षक राजेश पैंकरा, आरक्षक सुभाष पैंकरा और अन्य पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।