अंबिकापुर।युरेनियम प्लेट कारोबार में पैसा निवेश के नाम पर ठगी कर पैसा वापस नही करना, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस ने दो करोड़ से अधिक की ठगी कर मृतक कों जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाकर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मे शामिल अंतरराज्यीय आरोपी को पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। इस मामले मे पूर्व मे एक आरोपी कों गिरफ्तार  किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मृतक गुरु प्रसाद जायसवाल निवासी नमनाकला पावर हाउस के पास अम्बिकापुर थाना कोतवाली का मर्ग डायरी जांच हेतु प्राप्त होने पर अवलोकन किया, जांच में पाया गया कि मृतक गुरु प्रसाद जायसवाल को आरोपियों द्वारा रॉयल ब्रिटिस कंपनी में यूरेनियम प्लेट कारोबार के नाम पर पैसा करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर वापस नहीं करने व मृतक गुरु प्रसाद जायवाल का बौरीपारा स्थित भूमि को रजिस्ट्री करने हेतू दबाव बनाकर प्रताडित करने से त्रस्त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, दौरान जांच घटना स्थल से सुसाइड नोट व आरोपियों से लेन देन संबंधि दस्तावेज ज़ब्त किया गया था। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी अब्दुल नईम कों  18 नवंबर 23 कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे घटना के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गए एवं मामले के आरोपियों के संबंध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त की जा रही थी, मामले मे शामिल आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों कोलकत्ता रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुजित कुमार डे उम्र 50 वर्ष निवासी 166 जेस्सोंर रोड़ थाना दम दम जिला पीजीएस ए कोलकत्ता का होना बताया आरोपी से घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!