सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ग्राम जूर में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी ओमप्रकाश सिंह नेताम ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अक्टूबर 2024 को सुबह 8 बजे वह अपने नियमित कार्य के लिए ग्राम जूर पहुंचे थे। दुर्गा पंडाल के पास ग्रामवासियों और अपने स्टाफ के साथ बैठे हुए थे, तभी ग्राम जूर निवासी दीप नारायण साहू वहां आया और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी, धक्का-मुक्की की और डंडा व पत्थर से मारपीट कर उनकी ब्रेजा कार का कांच तोड़ दिया।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 457/24 धारा 296(बी), 221, 132, 121(1), 324(2) बीएनएस व एसटीएससी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में आरोपी दीप नारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट, छेड़छाड़, बलवा, जुआ समेत कई अन्य मामलों में 10 प्रकरण दर्ज हैं।