बलरामपुर।बलरामपुर जिले के अवराझरिया जंगल में महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 26 दिन बाद सुलझाई। महिला की वाहन चढ़ाकर हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 19 नवम्बर को अंवराझरिया जंगल एनएच 343 पर एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। महिला की पहचान ग्राम सपना थाना गांधी नगर अंबिकापुर निवासी 23 वर्षीय पूजा देवांगन पिता हीराधन पनिका के रूप मे की थीं। पुलिस ने बताया कि ग्रामीण बैंक रामानुजगंज में कार्यरत अजीत पाठक पिता मृत्युंजय पाठक के साथ प्रेम करना एवं लगातार संपर्क में रहना बताया। अजीत पाठक की विवाह 28 नवंबर को होने वालीं थी। मृतिका पूजा देवांगन उसे शादी करने से मना कर घर जाने से रोक रही थी, जिस कारण वह उसे बलरामपुर के जंगल में बुलाकर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दिया था।पुलिस ने बताया कि कार क्रमांक सीजी. 15 डीव्ही. 6495 से ही आया हुआ था और पूजा देवांगन के शरीर में गाड़ी चढ़ाना स्वीकार किया। मृतिका को आरोपी ग्राम यमुनानगर सूर्य मंदिर के पास औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बिहार वर्तमान पता बैजनाथ सोनी के मकान पावर हाउस रोड़, रामानुजगंज निवासी 30 वर्षीय अजीत कुमार पाठक पिता मृत्यंजय पाठक बलरामपुर में बुलाया था और उसे कलेक्ट्रेट बलरामपुर के पास से अपने कार में बैठाकर अंवराझरिया घाटी जंगल की तरफ ले गया। दोनों के मध्य काफी देर तक बातचीत होते रही। बात चीत के दौरान मृतिका गाड़ी से उतरकर जंगल के अंदर तरफ भी गई थी। जिसे वह बातचीत कर समझा कर वापस बुला लिया। आरोपी की शादी 28 नबंर को थी मृतिका उससे प्रेम करती थी किसी भी कीमत पर उससे अगल नहीं रहना चाहती थी। वह आरोपी के घर तक उसके साथ जाना चाहती थी। अन्य महिला से शादी करने से मना कर रही थी व बार बार साथ रहने एवं उसके घर ले जाने को विवश कर रही थी। जिस कारण आरोपी लोक लाज एवं बदनामी हो जाने के डर से पूजा देवांगन को अपने रास्ते का कांटा समझ लिया और उसे ऐसा लगा कि यदि यह जीवित रहेगी तो या तो शादी में विघ्न उत्पन्न करेगी या वहां पहुंच कर कोई परेशानी खड़ा कर विवाह को रोकेगी। इससे निजात पाने के लिये वह उसकी हत्या करने की आशय से अपनी काले रंग की नेक्सॉन कार क्रमांक सीजी. 15 डीव्ही. 6495 को उस पर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दिया और घटना को एक सामान्य दुर्घटना का रूप देने की कहानी गढ़ा। अजीत पाठक के द्वारा अपने नेक्सॉन कार से पूजा को ठोकर मारकर उस पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने से नेक्सॉन कार सामने से डेमेज हुई जिसे अजीत पाठक द्वारा घटना छुपाने के उददेश्य से औरंगाबाद ले जाकर कार का मरम्मत कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!