
जशपुर: जशपुर जिले के फरसाबहार पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी संतोष चौहान (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 12 फरवरी 2025 की रात की है, जब पीड़िता अपने गांव में आयोजित नाच कार्यक्रम देखकर अकेली घर लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 12 फरवरी की रात नाच प्रोग्राम देखने गई थी। रात 3 बजे, जब वह अकेली घर लौट रही थी, तभी गांव का संतोष चौहान उसका पीछा करते हुए आया और एक होटल के पास उसे जमीन पर पटककर गलत इरादे से उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए टॉर्च से आरोपी के गालों पर वार किया, जिससे वह भाग गया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति और गांववालों को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर थाना फरसाबहार में आरोपी संतोष चौहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया है और कहीं भागने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर थाना फरसाबहार की टीम ने घेराबंदी कर थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बारो से आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विवेक कुमार भगत, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, म.प्र.आर. सुशीला सिंह, आरक्षक निरज कुमार तिर्की, सुभाष खलखो और पुष्पा पैंकरा ने सराहनीय भूमिका निभाई।