कोरिया: कोरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 हजार से अधिक की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राम नारायण ऊर्फ बबन है, जो छिंदिया थाना पटना, जिला कोरिया का निवासी है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बस में नशीली दवाएं बेचने के लिए पटना की ओर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पटना के निरीक्षक विनोद पासवान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम रनई में तलाशी अभियान चलाया। वहां एक व्यक्ति के पास पीठ में लटका बैग और हाथ में बैग मिला, जिसमें बुप्रेनार्फिन (डलफिन) के 1000 इंजेक्शन और एविल के 1000 वायल पाए गए। इनकी कुल कीमत 57,870 रुपए आंकी गई है।

औषधि निरीक्षक द्वारा दवाओं का परीक्षण किया गया और पुष्टि की गई कि ये दवाएं अवैध हैं। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!