अंबिकापुर: पीड़िता के द्वारा थाना गांधीनगर में रिर्पोट दर्ज कराया गया इसकी अज्ञात व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती हुयी थी जो बातचीत के दौरान पीडिता को अपनी बातो में लेकर पीडिता का आपत्तिजनक फोटो ले लिया तथा फोटो का वायरल करने की धमकी देकर पीडिता से लगभग 56000 रूपये अपने खाते में तथा आनलाईन के माध्यम से डलवा लिया तथा पैसा नही देने पर पीडिता को ब्लैकमेल कर रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रः 195 / 2021 धारा:- 384, 509ख भादवि 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी के संबंध में साबयर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त हुआ जो आरोपी दिल्ली का होना पाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय अजय यादव सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा महिला सबंधी अपराधो के तत्काल निराकरण के तारत्मय में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व टीम गठित कर आरोपी के प्राप्त पते के आधार पर दबिश देकर आरोपी विजय कुमार उर्फ नाटी सैम उर्फ माही को हिरासत में लिया गया आरोपी विजय कुमार उर्फ नाटी सैम उर्फ माही से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया विजय कुमार उर्फ नाटी सैम उर्फ माही आ० शेर सिंह उम्र 28 वर्ष सत्तावन गुडिया खेड़ा फतेहपुर सिकरी आगरा उत्तर प्रदेश हा०मु० साली मार बाग मैक्स हास्पिटल नई दिल्ली को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया

इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कलीग खान, उप निरी० रश्मि सिंह, सउनि विवेक पाण्डेय, प्र0आर मनोज मालवीय आर० सतेन्द्र दुबे, बृजेश राय, विकास सिह, अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविंद सिंह सायबर सेल से प्र०आर० सुधीर सिह आर० अनुज जायसवाल, अंशुल शर्मा सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!