जशपुर: जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर, जिला बलरामपुर से अपहृत व्यक्ति परबिल भगत को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। इस दौरान पुलिस ने लूटा गया बोलेरो वाहन (क्रमांक JH01CR 5277) भी बरामद कर लिया। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबिल कुमार भगत ने थाना बगीचा में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 24 फरवरी की रात अपने दोस्त परबिल भगत के साथ बोलेरो वाहन से महदेवदांड (थाना बगीचा) गया था। इस दौरान शौच के लिए वे ग्राम महुआडीह रुके, लेकिन जब वह वापस लौटा तो देखा कि उसका दोस्त परबिल भगत और बोलेरो वाहन दोनों गायब थे। काफी देर बाद जब परबिल भगत से संपर्क हुआ तो उसने बताया कि ग्राम घुघरी के तीन युवक—अतुल एक्का, शाहिद कुजूर और सचिन टोप्पो ने उसे चोर कहकर मारपीट की और जबरन बोलेरो में बैठाकर झारखंड के नेतरहाट की ओर ले जा रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बगीचा की टीम ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. पैंकरा और सहायक उपनिरीक्षक नरेश मिंज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। 

पुलिस की टेक्निकल टीम की सहायता से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर टीम ने पीछा करते हुए ग्राम राजपुर, जिला बलरामपुर में दबिश दी। वहां से अपहृत परबिल भगत को सुरक्षित छुड़ा लिया गया और लूटा गया बोलेरो वाहन भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना बगीचा लाया और उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4)(6), 140(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद तीनों को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक आर.एस. पैंकरा, सहायक उपनिरीक्षक नरेश मिंज और आरक्षक आशीष मिंज की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!