कोरिया: कोरिया जिले के थाना चरचा में एक बड़ी लूटकांड का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने तलवार के दम पर ₹10,000 लूटने वाले आरोपी रितेश कुर्रे (25) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 22 जनवरी 2025 को घटित हुई थी, जब  किशन राम (59) ने ग्रामीण बैंक, चरचा से 1,00,000 की नकदी निकाली थी। इसमें से ₹10,000 को वह सीमेंट व्यापारी को भुगतान करने के लिए अलग रखे हुए थे।घटना के समय  मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था, जब चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के पास लोहा पुलिया पर आरोपी ने उसे रोककर तलवार से हमला करने का प्रयास किया। हमले से बचने की कोशिश में  गिर पड़ा और आरोपी ने उसकी शर्ट की जेब से ₹10,000 की राशि लूट ली और उसे थप्पड़ मारते हुए फरार हो गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी की खोज शुरू की। पुलिस की सघन जांच और सतर्कता के चलते आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹10,000 और घटनास्थल पर प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!