बिलासपुर: अल्कलाइन वाटर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपीयो पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है

पुलिस ने बताया कि 28 अप्रैल को अहाना फ्रांसिस ने एक लिखित आवेदन पेश किया था जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी सुभाष ताती, मीना ताती एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थीया उसके भाई-बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने से 6 महीने में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करना के मामले में 420,34 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।इस विवेचना के दौरान यह पता चला है कि आरोपी गॉड ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों से ठगी किए हैं। प्रार्थी से पुराना जान पहचान होने का फायदा उठाते हुए अलका लाइन वाटर से होने वाले फायदे और उसका प्लांट लगाने पर 6 माह में पैसे डबल हो जाने की बात बोलकर धीरे-धीरे तीन लाख से अधिक रकम ले लिए थे।आरोपियों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ठगी करने की जानकारी मिली है इसी ठगी की रकम ढाई करोड़ से भी ज्यादा होना पता चला है। आरोपियों को कोरबा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!