अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो  आरोपीयो से 109 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 11 निडील/सिरिंज जब्त किए हैं। ये इंजेक्शन कुल 33,600 रूपये की कीमत के हैं। 

जानकारी के अनुसार थाना मणीपुर पुलिस को 6 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति—अरुण सोनवानी (21 वर्ष) और अंकित दुबे (24 वर्ष) सांडबार मंदिर के पास स्मृति वन नर्सरी में नशीला इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ा।  दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 109 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 11 निडील/सिरिंज बरामद किए गए। तस्करी में इस्तेमाल की गई बजाज एवेंजर मोटरसाइकिल (सीजी/15/डीक्यू/2455) भी जब्त कर ली गई। दोनों आरोपियों के पास इन प्रतिबंधित इंजेक्शनों के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। मामले में थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 372/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!