
4 महीने बाद खुला कत्ल का राज: सिर और धड़ अलग कर जंगल में जलाया गया शव, पिता-पुत्र समेत पूरा परिवार गिरफ्तार
जशपुर: चार महीने पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हुए युवक अनिरुद्ध दास की हत्या के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंधों के चलते की गई इस निर्मम हत्या में आरोपियों ने हत्या के बाद शव के सिर और धड़ को अलग-अलग जलाकर जंगल में छिपा दिया था। मामले की तह तक पहुंचने में बेलटोली के जंगल में मिले हड्डियों के अवशेष ने अहम भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध दास (40 वर्ष), निवासी लिचिरमा, थाना सीतापुर, 20 नवम्बर 2024 को रघुनाथपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 29 नवम्बर को उसके पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट कांसाबेल थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की।जांच में सामने आया कि अनिरुद्ध का श्याम पैंकरा के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध था, जिससे नाराज़ होकर श्याम और उसके साथियों ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी।
20 नवम्बर की रात अनिरुद्ध को कांसाबेल के मुड़ाटोली में रोका गया। पहले हाथ-मुक्के और पत्थरों से हमला कर घायल किया गया। फिर, जब वह बेहोश हुआ, तो श्याम पैंकरा ने टांगी से उसका गला काट दिया। शव को स्कॉर्पियो वाहन से दूर जंगल में ले जाकर जलाया गया। सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर जलाकर छिपा दिया गया।पुलिस ने आरोपियों से स्कॉर्पियो वाहन (CG 22 H 4451), टांगी, फावड़ा, रस्सी, तिरपाल, जले हुए जूते, मोबाइल और मृतक के अवशेष बरामद किए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अकीत गर्ग के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की निगरानी में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी और डीएसपी विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में साइबर और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी टीम में शामिल किया गया। लगातार निगरानी और ठोस साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी हैं –
1. श्याम पैंकरा (30 वर्ष)
2. प्रदीप उर्फ पीलु साय (32 वर्ष)
3. कुंदन पैंकरा (34 वर्ष)
4. गोलू राज पैंकरा (24 वर्ष)
5. दिलबंधु साय पैंकरा (70 वर्ष)
जांच टीम में थाना प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई नीता कुर्रे, सउनि राजेश यादव, साइबर सेल प्रभारी गौरव पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।