अंबिकापुर: कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी किये जाने की शिकायतों पर सरगुजा पुलिस द्वारा  कार्यवाही की गई।  पुलिस ने 20 ग्रामीणों को  पकड़ा।

अमेरा कोयला खदान प्रबंधन द्वारा सरगुजा पुलिस कों कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या मे असुरक्षित रूप से खदान मे प्रवेश कर कोयला चोरी एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की शंका के सम्बन्ध मे शिकायत प्रस्तुत की गई थी, मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत के मद्देनजर आज दिनांक तड़के सुबह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 02 उप पुलिस अधीक्षक, 02 उप निरीक्षक निरीक्षक, 04 सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की कुल 200 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर खदान से कुल 20 व्यक्तियों कों संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर पकड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया, आरोपियों कों मामले मे कड़ी समझाईस देते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 151  के तहत मामले मे  कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस अमेरा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील करती हैं कि ग्रामीण कोयला खदान मे बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलो मे सख़्ती के साथ कार्यवाही की जायगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!