कोरिया:  कोरिया जिले के पटना पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा और उनके पास से 206 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए लोग पहले कलकत्ता में इस तरह के मोबाइल बेच चुके हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में हो सकता था।

पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से कुछ लोग ग्राम आंजोखुर्द में घूम रहे हैं और उनके पास बड़ी संख्या में मोबाइल फोन हैं। ये लोग पुराने फोन मांगते और बदले में घर का जरूरी सामान देते थे।पुलिस अधीक्षक को इस गतिविधि पर संदेह हुआ और उन्होंने थाना प्रभारी पटना को जांच के निर्देश दिए। पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और चार संदिग्ध, रियाजुल हक, सेन्दु शेख, फारुख शेख और ईबादु रहमान को पकड़ा। इनके पास से 206 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए

इस दौरान गवाहों के सामने मोबाइलों की गिनती की गई और संदिग्धों से पूछताछ में पाया गया कि वे मोबाइल फोन को कलकत्ता में बेचते थे। संदिग्धों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। चोरी का संदेह होने पर इनके खिलाफ धारा-35(डी) बीएनएसएस/303(2), 317(2), 3बीएनएस के तहत कानूनी कार्यवाही की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!