अंबिकापुर: सरगुजा जिले में चोरी के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी आनंद कुमार पन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिसमें एक लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, एक मोबाइल, राइडिंग गलब्स और एक बैग शामिल है।
जानकारी के अनुसार मनुशरण ने थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में चोरी हो गई है। 2 सितंबर 2024 को जब वह काम से लौटे तो देखा कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर में रखी नगद राशि 30,000 रुपए, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान गायब था। आसपास पूछताछ करने पर पाया गया कि आनंद नाम का युवक दीवार से बाहर आते देखा गया था।पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आनंद कुमार पन्ना को पकड़ा, जिसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि चोरी की गई राशि को खाने-पीने में खर्च किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।