जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक नाबालिग़ लड़की को अपहरण के आरोपी के कब्जे से महज एक घंटे के अंदर मुक्त कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है, जहां 17 दिसम्बर को एक नाबालिक लड़की के गायब होने की शिकायत दर्ज की गई थी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक हुआ कि लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से पीड़िता की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जो बिलासपुर के उशलापुर में पाई गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर प्रभारी सिटी कोतवाली रविशंकर तिवारी ने टीम के साथ बिलासपुर रवाना किया और रेलवे पुलिस से भी संपर्क किया। जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से आरोपी रूप कुमार खूंटे (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जो नाबालिक को शादी का झांसा देकर दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता ने आरोपी पर आरोप लगाया कि वह उसे प्यार करने और शादी करने का वादा कर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा था।आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस सफल कार्रवाई में डीएसडी अजाक/क्राइम श्री भावेश समरथ, निरीक्षक रविशंकर तिवारी और सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत की अहम भूमिका रही।