सीतापुर/रुपेश गुप्ता: ग्रामीण क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर घटना को अंजाम देने के बाद लम्बे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। जिसे लेकर क्षेत्र में पुलिस की काफी किरकिरी हो रहा थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामिण क्षेत्रों में रात्री गश्त करने के निर्देश दिए गए जिसे लेकर पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में रात्री गश्त करने लगी कल देर रात कतकालो में पुलिस गश्ती टीम ने देखा कि कुछ लोग टेक्टर का बैट्री खोल रहे हैं जैसे ही पुलिस वाहन रूकी तीन लोग वहा से भागने लगे पुलिस को शक हुआ पुलिस जवानों ने दो लोग अबुलेश खान पिता अमीन खान उम्र 29 वर्ष,इमरान खान पिता रियाज खान उम्र 21 वर्ष को दौड़ा कर पकड़ा पर चोरों का सरगना रिजवान खान अंधेरे का फायदा उठा कर वहाँ से भाग निकला तीनो आरोपी रायकेरा टोकोपारा के रहने वाले ये लोग आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाईस्कूल कतकालो में चोरी की घटना को अंजाम दिया क्षेत्र के कई वाहनों से बैट्री की चोरी के साथ पेट से दो नग समर शिबल पम्प चोरी करना स्वीकार किया चोरो के पास से दो नग समर शिबल पम्प एक नग टेक्टर की बैट्री चोरी में उपयोग की गई हीरो डीलक्स गाड़ी CG 15 dn 9792 को पुलिस ने जप्त किया दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 379,34 लगा कर दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया चोरो के सरगना रिजवान खान की तलाश की जा रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रुपेश नारंग नंदकुमार प्रजापति पंकज देवांगन सचिव चौबे एहसान फिरदौसी मनोहर राम जितेंद आदि शामिल थे।