अंबिकापुर: सरगुजा जिले मे आदर्श आचार संहिता के लागु होने से पूर्व से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों मे नाकाबन्दी की व्यवस्था कर मोबाइल चेक पोस्ट के माध्यम से आमनागरिकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया गया था।वर्तमान मे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा जांच के दौरान मालवाहक वाहनों सहित चारपाहिया वाहनों एवं दोपहिया वाहनो की सघन जांच सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही हैं, एवं वाहन जांच के दौरान यातायात के नियमो का पालन नही करने वाले वाहन चालकों को नियमो का पालन करने की हिदायत देकर सख्त चालानी कार्यवाही भी की जा रही हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा आदर्श आचार सहिता लागु होने के पश्चात से अभी तक की स्तिथि मे सम्पूर्ण जिले मे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 2218 प्रकरण मे आठ लाख 72 हजार चार सौ रुपये की समन शुल्क वाहन चालकों से वसूल की गई हैं, जिला मुख्यालय के चौक चौराहो सहित सभी मोबाइल चेक पोस्ट मे सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कड़ाई से सुरक्षा जांच की जा रही हैं, इस दौरान यातायात के नियमो का पालन नही किये जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही हैं।पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आमनागरिकों से यातायात के नियमो का पालन करने एवं सुरक्षा जांच मे सहयोग करने की अपील की गई हैं, जिले के सभी मोबाइल चेक पोस्ट को यातायात के नियमो का कड़ाई से पालन कराने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।