सूरजपुर: 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर होने वाली शहीद परेड का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श रामकृष्ण साहू ने 10वीं बटालियन सिलफिली पहुंचकर पूर्वाभ्यास परेड का जायजा लिया। कमांडेंट सुजीत कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस व छसबल के अधिकारी व जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस परेड के पूर्वाभ्यास परेड़ कर रिहर्सल किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली ग्राउण्ड में होता है। शहीद परेड को लेकर पूर्वाभ्यास पिछले कई दिनों से चल रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे। इस परेड में सूरजपुर सहित सरगुजा के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। परेड़ के कमाण्डर कंपनी कमांडर राम बहादुर शर्मा व टूआईसी बीरसाय भगत होंगे। इस पूर्वाभ्यास में पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट सहित बटालियन के अधिकांश अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य आयोजन की तरह सारे कार्यक्रम समयानुसार हुआ। पुलिस अधीक्षक ने शहीद परेड की तैयारियों को लेकर अधिकारी व जवानों को लगन एवं निष्ठा से साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट विजय कुजुर, असिस्टेंट कमांडेंट भुवनेश्वर पैकरा, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!