गरियाबंद: गरियाबंद जिले के राजिम थाना के अन्तर्गत रायपुर के एक निजी अस्पताल के एम्बुलेंश में गांजा तस्करी करने का मामला सामने आया है। राजिम पुलिस ने एम्बुलेंश से साढ़े 30 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एम्बुलेंश में सवार ओडिसा के एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजिम पुलिस को मुखबिर सूचना मिलने पर चौबेबांधा तिराहा राजिम में नाकेबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था कुछ देर बाद मुखबिर सूचना अनुसार उडीसा से रायपुर की ओर से आ रहे बालाजी अस्पताल रायपुर लिखे हुये एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 को रोककर एंबुलेस वाहन में सवार व्यक्ति सोमनाथ गोंड पिता मानसाय गेांड उम्र 27 साल थाना रायघर जिला नवरंगपुर उडीसा एवं चालक जितेन्द्र कुमार भीमगज उम्र 36 साल साकिन ग्राम उमरकोट दुर्ग से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही देने व अवैध गांजा मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर कब्जे में रखे दो बैगो के 07 पैकेटो का कुलग 30.500 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाया गया एवं दो नग एंडायड मोबाईल कीमति करीबन 1 हजार एक सफेद रंग का एंबुलेंस मारूति इको क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 कीमति करीबन 2लाख कुल कीमति 5 लाख 51 हजार को आरोपीगणो के कब्जे से बरामद किया गया आरोपीगणो को नारोक्टिस एक्ट के तहत धारा 20 (ख) NDPS Act के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!