रायपुर: पुलिस सिपाहियों ने सिख युवक की पगड़ी को सिर से गिराया,खींचे बाल इस मामले में एसपी ने दो आरक्षको को लाइन अटैच  किया है।

दरअसल पीड़ित बहादुर सिंह ने सिख समाज को पत्र लिखकर पगड़ी गिराकर जुड़ा पड़कर, बाल खींच कर, धार्मिक – सामाजिक गलियां देने, बिना वजह मारपीट करने के लिए थाना टिकरापारा के दोनों सिपाहियों के खिलाफ जानकारी देकर न्याय की मांग की थी

बहादुर सिंह की शिकायत प्राप्त होने के बाद समाज ने एक बैठक बुलाकर बहादुर सिंह के साथ टिकरापारा थाने के सिपाहियों द्वारा सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने अर्थात पगड़ी गिरने और केस अर्थात बाल खींचकर अपमानित करने को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोनों सिपाहियों पर धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ एवं खिलवाड़ करने की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।सिख समाज के सभी गुरुद्वारों के प्रधान सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में 14 जून को शाम 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपेंने की बात कही थी।

रायपुर एसएसपी  संतोष कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दोषी आरक्षकों को लाइन अटैच के आदेश जारी कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!