{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे कई सवाल

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना से लगे 200 मीटर दूर व महुआपारा में साढ़े दस लाख रूपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस सवा माह बाद भी नहीं ढूंढ पाई। पुलिस सवा माह से नगर में सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठ रहें है।
राजपुर नगर में पुलिस गस्त की एक बार फिर पोल खुली है। नगर के महुआपारा निवासी अमित कुमार सिंहा पिता त्रिभुवन कुमार सिंहा ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि माता जी का स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज कराने के लिए परिवार सहित 17 मार्च को  दिल्ली चले गए थे। अमित सिंहा का दोस्त आकाश गुप्ता के द्वारा 31 मार्च को मोबाइल फोन कर बताया कि था कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। मोबाईल से सीसीटीवी को चेक किया तो 21 मार्च की रात्रि दो व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसते हुए दिखाई दिए थे। तीन अप्रैल को राजपुर वापस लौटा तो देखा कि घर के सभी ताले टुटे हुए है साथ ही आलमारी का लॉकर भी टूटा है। आलमारी के लॉकर में रखे हुए सोने व चांदी के आभूषण में सोने का हार 01 नग, सोने का लक्ष्मी हार 01 नग, सोने का मांगटीका 01 गन, सोने का नथिया 01 गन, सोने की अंगुठी 05 नग, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने का नाक का किल 05 नग, सोने का कंगन 2 जोड़ा 04 नग, सोने का कान का टब 03 जोड़ा, सोने का जीवतिया 02 नग, चांदी का कमरधनी 01 नग, चांदी का पायल 08 जोड़ा, चांदी का पाजेब 01 जोड़ा, अंगुठी 01 जोड़ा, चांदी का बिछिया 20 नग, चैन  01 नग, अंगुठी सोने का 01 नग, सोने का लॉकेट 05 जोड़ी व नगद 15000 रुपए, सोने,चांदी व नगद मिलाकर 10,50,100 रुपए की चोरी हुई थी।

वही दूसरा थाना से नाक के नीचे 200 मीटर दूर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने नगर पंचायत वार्ड निवासी कौशल चौबे पिता अनिल चौबे ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि एक अप्रैल को खाना खाकर अपने नए घर बगल में सोए थे रात्रि करीब 11बजे पुराने घर के आलमारी में रखे सोने का टापस, चांदी का पायल, बिछिया, डिजिटल कैमरा व 4000 रुपए नगद कुल चोरी 17 हज़ार रुपए की अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले गए है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवीं केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। आज केस दर्ज किए हुए सवा माह हो गए आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आपको बता दें करीब दो माह पहले भी एक रात में थाना से लगे पांच मंदिरों में ताला तोड़कर चोरी की गई थी आज तक सभी चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं आम जनता सुरक्षित नहीं हैं।

बलरामपुर असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (ASP) निर्मल बरैया ने कहा कि मैं इसको दिखवाता हूं आरोपी बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!