वारदात में इनामी बुकिंग सोनी गिरोह का हाथ

झारखंड पुलिस ने मोनू और सोनू पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 11 सितंबर की दोपहर पांच करोड़ रुपए के सोने व सात लाख रुपए नगद की लूट हुई थी। फरार लुटेरों की तलाश में छत्तीसगढ़ की पांच टीमें सात दिनों से झारखंड में डटी हुई हैं। पुलिस सात दिन बाद भी लुटेरों को ढूंढ नही पाई। झारखंड पुलिस ने मोनू सोनी उर्फ बुकिंग व उसके भाई आनंद सोनी उर्फ सोनू पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित रखा है। दोनों भाई पूर्व में झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में ज्वेलरी दुकानों में लूट की घटनाएं कर चुके हैं। सरगुज़ा स्वर्णकार समाज व स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर लुटेरों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं।

रामानुजगंज नगर में संचालित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को दोपहर 1.50 बजे तीन हथियार बंद युवकों ने घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने संचालक राजेश सोनी को मारपीट कर दुकान के दो ग्राहकों व कर्मचारियों को कब्जे में लेकर 15 मिनट में 5 करोड़ की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए नगद लूट कर भाग निकले थे। लुटेरे घटना के बाद दो बाइकों में सवार होकर फरार हुए थे। पहले दो बाइकों को लुटेरों के साथियों ने चालू रखा था। एक बाइक लावारिस हालत में रामानुजगंज से करीब 22 किमी. दूर रंका थाना क्षेत्र में मिली थी वही लूटे हुए तीन मोबाइल भी मिले थे। बुकिंग सोनी के गिरोह में शामिल एक युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम चैनपुर गांव पहुंची थी। झारखंड पुलिस ने मोनू सोनी व उसके भाई सोनू सोनी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। इनमें सोनू सोनी लूट के एक मामले में रांची जेल में बंद है। पुलिस सात दिन बाद भी लुटेरों को ढूंढ नही पाई है। इससे पहले भी लूट के कई वारदात हो चुके हैं सभी के लुटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर है। लुटेरे तत्काल पुलिस गिरफ्त में नही आते हैं तो सरगुज़ा स्वर्णकार समाज व स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन संघ धरना प्रदर्शन, आंदोलन में बाध्य होंगे जिसके जिम्मेदार खुद पुलिस प्रशासन की होगी।

1 Comment

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!