सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 1 लाख 57 हजार रुपये मूल्य की अफीम और डोडाचूरा जब्त की गई। पुलिस ने इनका नेटवर्क तोड़ते हुए झारखंड से सप्लाई करने वाले एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2024 को एसडीओपी पुजारी को सूचना मिली कि रामानुजनगर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीली मादक पदार्थ डोडा का परिवहन करने की योजना बना रहे हैं। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक संख्या सीजी 17 केआर 9711 को पकड़ा। ट्रक में रवि कुमार नेताम (32 वर्ष) और लोकेश (32 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम नंदनमारा, थाना कांकेर, जिला कांकेर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 149 ग्राम अफीम और 1 किलो 822 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 57 हजार रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में खुलासा, एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह नशीला पदार्थ महेश कुमार साहू, निवासी ग्राम नागफैनी, थाना सिसई, जिला गुमला, झारखंड से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने महेश कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने रवि और लोकेश को अफीम और डोडा चूरा सप्लाई किया था।

इस मामले में पुलिस ने अफीम, डोडा चूरा और घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 17(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक दीपक यादव, देवान सिंह, रूपदेव सिंह, सैथ्नक देवचंद, पंकज पटेल, रजनीश, मानसाय व सम्मत सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!