अंबिकापुर: पुलिस द्वारा नवाबिहान अभियान अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम तक पहुंचकर सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध आमनागरिकों ग्रामवासियो मे जागरूकता शिविर आयोजित कर जागरूक करने का सतत अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम मे कल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं नवा बिहान टीम के वरिष्ठ सदस्यों ब्रह्मकुमारी एवं गायत्री परिवार द्वारा थाना बतौली अंतर्गत ग्राम चिरगा मे चौपाल लगाकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के उदबोधन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला ने कहा कि हमारे आस पड़ोस मे अधिकतर अपराध नशे की वजह से होना पाया जा रहा हैं,नशे के कारण व्यक्ति आवेश मे आकर कई बड़ी आपराधिक गतिविधिया कर बैठता हैं, आज हमें जागरूक होने की आवश्यकता हैं, और सरगुजा पुलिस जिले के गाँव गाँव जाकर ग्रामवासियो को जागरूक करेगी, साथ ही आपको वर्तमान समय मे होने वाले अपराध के तरीको से अवगत भी करायगी जिससे आप और अपने आस पड़ोस के लोगो को सचेत कर सके और सरगुजा पुलिस का जागरूकता अभियान सफल हो सके।

कार्यक्रम मे अमृता जायसवाल गायत्री परिवार द्वारा ग्रामवासियो को शपथ दिलवाकर नशे से दूर रहने एवं नशा मुक्त सरगुजा की अवधारना को सफल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम मे ब्रम्हकुमारी की अहिल्या एवं निलमनी दीदी और नवाबिहान टीम के सुनिधी शुक्ला द्वारा व्यक्ति पर नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभाव पर व्यापक चर्चा की गई, ध्यान एवं योग के माध्यम से नशे कि लत को दूर करने एवं ग्रामवासियो को ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाने हेतु जानकारी दी गई।

ग्रामवासी सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे लगभग 300 कि संख्या मे बढ़ चढ़कर भाग लिए, ग्रामवासी कार्यक्रम मे शामिल होकर नशामुक्त ग्राम नशामुक्त सरगुजा हेतु संकल्पित हुए, ग्राम चिरगा कि ग्रामवासी सरला दीदी द्वारा ग्रामवासियो कि संयुक्त टीम बनाकर नशे के खिलाफ लोगो को दूर करने हेतु अभियान चलाने की जानकारी कार्यक्रम मे दी गई।

इस नवाबिहान कार्यक्रम मे थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्राचार्य शिवानंद सिंह, सरस्वती दीदी,अमृता दीदी, सुनिधि शुक्ला, नीलमणि दीदी, अहिल्या, एवं समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं नवाबिहान के सदस्य शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!