अंबिकापुर: सरगुजा जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जहां एक दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस हत्या के पीछे एक परिवारिक विवाद था, जहां आरोपी ने अपने भाई के विश्वास के चलते अपनी ही रिश्तेदारी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

दरअसल यह मामला है सरगुजा के कोतवाली थाना क्षेत्र का, जहां एक युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था। मृतक युवक का नाम जुगनू यादव था, जो पिछले कई सालों से अम्बिकापुर में फूल दुकान पर काम कर रहा था। 10 अप्रैल को आरोपी संजू यादव ने जुगनू से कहा कि वह अपने बड़े भाई बिरबल से अधिक विश्वास नहीं करता, और उसका ध्यान दुकान और पैसे के हिसाब-किताब में ज्यादा था। इसी बात पर आरोपी ने गुस्से में आकर जुगनू पर हमला किया।संजीव ने सोते वक्त जुगनू के चेहरे पर ईंट से वार कर हत्या की और फिर शव को घसीटते हुए नाले में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी ने जुगनू के मोबाइल और पर्स को लूटकर नष्ट किया और 4500 रुपए निकालकर अपने पास रख लिए। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने झारखंड भागने का रास्ता अपनाया।इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुई ईंट और कपड़े भी बरामद किए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!