{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर: लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा गोरेया घुटरापारा निवासी आनंद बरवा (45) पिता बलदेव बरवा प्रतिदिन की तरह 23 फरवरी की भोर में 4 बजे कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ने के लिए जाल डालने गए थे।सुबह 8 बजे तक घर न लौटने पर उनके पुत्र चंद्र बरवा और सोनू बरवा बांध की ओर गए, जहां उन्हें किनारे पर एक टायर का ट्यूब पड़ा मिला। जब उन्होंने बांध में डाले गए जाल को बाहर खींचा, तो देखा कि आनंद बरवा का पैर उसमें फंसा हुआ था और वह पानी में डूब चुके थे।बांध से आनंद बरवा को निकालकर घर लाया गया और उनकी सेकाई की गई, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना किशन बरवा के माध्यम से लखनपुर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मछली पकड़ने के दौरान आनंद बरवा का पैर जाल में फंस गया, जिससे वह पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!