अंबिकापुर : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग बच्चों को ज्यादा मजदूरी का लालच देकर उत्तर प्रदेश के ईंट भट्टे पर काम कराने के लिए ले जाने की गंभीर साजिश को नाकाम कर दिया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना उदयपुर में बीगूराम कुमार निवासी सुखरी भंडार सनीबर्रा ने 25 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर निवासी रामजीत प्रजापति ने पंचायत के आश्रित ग्राम सेमीघोघरा के पंडो कॉलोनी से चार नाबालिग लड़कियों और दो नाबालिग लड़कों को बिना उनके परिवारों की जानकारी के बनारस, उत्तर प्रदेश के ईंट भट्टे पर खतरनाक काम के लिए ले जाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही थाना उदयपुर की पुलिस टीम ने आम नागरिकों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्चों के परिवारों को इस योजना की कोई जानकारी नहीं थी। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि गांव के ही दो व्यक्तियों, राजेश चौहान और मंगलू राम पांडे, ने ज्यादा मजदूरी का लालच देकर रामजीत प्रजापति के साथ उन्हें ईंट भट्टे पर काम के लिए ले जाने की योजना बनाई थी। जिसके रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 261/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. रामजीत प्रजापति (39 वर्ष), निवासी पारुदेबा, अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश
2. राजेश चौहान (23 वर्ष), निवासी तेंदुटिकरा, उदयपुर
3. मंगलू राम पांडे (48 वर्ष), निवासी सेमीघोघरा, सन्नीबर्रा, पंडो कॉलोनी, उदयपुर