अंबिकापुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में मिली सफलता।मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14 दिसंबर 2021 को मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी होटल व्यवसायी अपने होटल से पार्सल डिलीवरी हेतु जोमैटो में अपना अकाउण्ट बना रहा था जिसमें प्रार्थी अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर कर रहा था, इसके बाद मो. नं. 8101378344 से प्रार्थी को फोन आया जिसने प्रार्थी को एक लिंक के माध्यम मोबाईल नम्बर, नाम, दुकान का नाम यू.पी.आई. पिन डालकर भेजा इसके कुछ देर बाद प्रार्थी के युनियम बैंक खाते से 53800 (तिरपन हजार आठ सौ) रूपये कट गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 1322/2021 धारा 420 भा.द.वि. आई. टी. एक्ट की धारा 66डी, पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी के बैंक खाते से कटे रूपये की छानबीन हेतु तकनीकी जानकारी सायबर सेल से प्राप्त की गई जो आरोपी का पता गिरीडीह झारखण्ड का होना पाये जाने से पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले, (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस तैयार कर ग्राम पंडरिया थाना अहिल्यापुर जिला – गिरीडीह झारखण्ड जाकर आरोपी की तलाश की गई। आरोपी पकड़े जाने के डर से जंगल में बैठकर अपना सेट-अप के साथ ठगी का काम कर रह था ।जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरीडीह नक्सली क्षेत्र से आरोपी मो. हब्बिउल्ला पिता मो. इब्राहिम, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पंडरिया थाना अहिल्यापुर जिला गिरीडीह झारखण्ड को पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ गूगल सर्च पर अपना मोबाईल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से रजिस्टर करते है एवं लोगो के कॉल आने पर उनकी निजी जानकारी गूगल फार्म के माध्यम से ले कर बैंक खाते से राशी आहरण कर लेते थे। आरोपियो के द्वारा देश के अलग-अलग 20 राज्यों में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का काम किया है। ठगी की राशी से अरोपी ने मोटरसायकल, मोबाईल, एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदा करता था। आरोपी के कब्जे से 06 नग मोबाईल, एक (यामहा त्.15) मोटरसायकल कुल राशी करीब 2 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी निरी. प्रफुल पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी अम्बिकापुर राहुल तिवारी व निरी. विजय प्रताप नरेश तिग्गा, सायबर सेल प्रभारी उनि विद्याभूषण भारद्वाज, सउनि अभिषेक पाण्डेय, प्र. आर. भोजराज पासवान, आर. इम्तियाज अली, दिगपाल सिंह, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, सायबर सेल से सुयश पैकरा, लालदेव साय, अनुज जायसवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!