कुसमी/कुंदन गुप्ता: करोंधा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्राडाड से कंचनपुर मार्ग में नृशंस हत्या करके खेत किनारे क्षत-विक्षत मिले शव के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। शव मिलने के पाँच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक की हत्या करके शव को धारदार हथियार से कई टुकड़ों में करने बाद आरोपियों द्वारा जलाने की भी कोशिश की गई थी।घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। गाँव में भी मातम पसरा है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही है।
रविवार दोपहर कर्राडाड से कंचनटोली पहुँच मार्ग में ग्राम भवानीपुर निवासी मृतक कमिल सायं पिता जग सायं 27 वर्ष का शव खेत किनारे कई टुकड़ों में मिला था। मृतक बगल के ही ग्राम लरिमा में घर जमाई रहता था। घटना के जाँच के लिए अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट ने भी वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। नृशंस हत्या करके किसी धारदार हथियार से कई टुकड़ों में खेत किनारे मिले शव को देखकर लोग सिहर उठे। हत्यारों ने युवक की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की थी। जिसके बाद कर्राडाड-कंचनटोली मार्ग में आरोपियों द्वारा फेंक दिया गया।पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है लेकिन अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। मृतक के छोटे भाई निर्मल और चचेरा भाई अमीन सायं ने पुलिस को बताया है कि मृतक बगल के ही गाँव लरिमा में घर जमाई रहता था। शुक्रवार को गाँव के ही अर्जुन के यहाँ मेहमानी कार्यक्रम में शामिल भी हुआ। जो देर रात पैदल माँ असारी बाई को भवानीपुर घर छोड़ने के लिए गया। जो माँ को घर में छोड़ कर बाहर से दरवाज़ा कुंडी लगाकर वापस लरिमा जाने के लिए निकला, जिसका कही अता-पता नही चला। परेशान परिजनों ने सुबह खोजबीन शुरू की। इस बीच कर्राडाड गाँव में किसी का शव मिलने की खबर मिली तो उनकी चिता बढ़ गई। इसके बाद मृतक के छोटे भाई निर्मल और चचेरा भाई अमीन सायं घटना स्थल पहुंचा। शव देखते ही वह बिलख पड़ा। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर पर मातम पसर गया। माँ, पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।