सीतापुर/रूपेश गुप्ता: पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले के सभी थानों में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान (नवाबिहान) चलाया जा रहा है।जिसके तहत सीतापुर पुलिस द्वारा ऐसे लोग जो नशे के इस कारोबार में लम्बे समय से लिप्त हैं उन पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। उसके वजूद भी यहाँ नशे के कारोबारीयो का धंधा काफी फल फूल रहा है ये करोबारी पुलिस से बचने के लिए नये नये तरीको की खोज कर पुलिस की पकड़ से काफी दिनों से बच रहे थे आज मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर जो जशपुर जिले के मोटर सायकल में गांजा रखकर कोट बंदना में ग्राहक का इंतजार कर रहे है सूचना पर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने टीम गठित कर इन तस्करों को जजगा वन विभाग के जांच नाका के पास गिरफ्तार कर उनके पास रखें बोरी की जब तलाशी ली गई तो उसमें लगभग चार किलो गांजा बरामद हुआ ये दोनो आरोपी घनश्याम यादव पिता हरि यादव 23 वर्ष निवासी काँशाबेल अकालू राम पिता शकरू राम 55 वर्ष फरसाबहार दोनो जशपुर जिले के रहने वाले हैं दोनो लम्बे समय से उड़ीसा से गांजा लाकर यहाँ ग्राहको को उपलब्ध कराते थे दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके मोटर साइकिल सीजी 14, 6882 को जप्त कर दोनों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है जप्त गांजे की कीमत पैतीस हजार रुपये बताई जा रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, एस आर साहू नंदकुमार प्रजापति, राजकुमार यादव,पंकज देवांगन, नमिश सिंह,अभिषेक सिंह, आलोक गुप्ता, शामिल थे।