बलरामपुर: थाना बसंतपुर के क्षेत्रांर्गत दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो का प्रशासनिक अमले के द्वारा निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश जारी किया गया।
दरअसल पुलिस ने बताया कि थाना बसंतपुर क्षेत्रांर्गत कुल 06 जगहो में अधिकाशः सड़क दुर्घटना होने से जान माल की क्षति हो रहा है। इन स्थानों मे लगतार सड़क दुर्घटनाओं की वृद्धि को देखते हुये सड़क दुर्घटनाओ को रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ० लाल उमेद सिह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया से मार्गदर्शन प्राप्त कर एक अप्रैल को अनुभाग स्तर के प्रशासनिक अमला विमलेश कुमार देवांगन रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी बलरामपुर, डॉ० मोहन लाल भारद्वाज तहसीलदार वाड्रफनगर, अशोक तिवारी एवं हुबलाल अहिन्द लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर, पवन रुपौलिहा परिक्षेत्र सहायक वाड्रफनगर, कुमार चंदन सिंह थाना प्रभारी बसंतपुर, डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर तथा सुधीर सिंह राजस्व उप निरीक्षक नगर पंचायत वाड्रफनगर का संयुक्त मिटिग लेकर अधिकाश दुर्घटनाजन्य स्थलो का चिन्हांकित 06 जगहो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया एवं दुर्घटना के कारणो का अध्ययन करते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु कदम उठाया गया जिसमें 1. खरहरा नाला मोड़ में रेम्बलर स्ट्रिप, रोड में बाये तरफ लगे विद्युत पोल का स्पिटींग, रोड के दाहिने तरफ साल वृक्ष के कटाई हेतु संबंधित विभाग से अनुमति प्राप्त कर कटींग, क्रॉस बेरियर 2. पनसरा मोड़ मे फारेस्ट का मुनारा स्पिटींग तथा क्रॉस बेरियर 3. प्रेमनगर मोड़ में चौक का निर्माण, ट्रेगुलर स्ट्रिप तथा बाये तरफ रोड़ चौड़ीकरण करना 4. जमई मोड़ में स्थित चबुतरा को स्पिटींग करना तथा ब्रेकर का निर्माण 5. फुलीडूमर मोड़ मे दाहिने तरफ झाड़ियो का कटींग, क्रॉस बेरियर तथा ब्रेकर का निर्माण 6. बस स्टैण्ड वाड्रफनगर तथा बलंगी रोड सब्जी मंडी वाड्रफनगर में अनाधिकृत रुप से लगे टेला व दुकान के संचालको को नगर पंचायत वाड्रफनगर के द्वारा नोटिस देकर 02 दिवस के अंदर खाली करने को निर्देशित किया गया।