कोरिया: कोरिया जिले के थाना पटना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक की गुमशुदगी का मामला अब हत्या में बदल गया है। वहीं, एक अन्य नाबालिग बालक का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया।
20 नवंबर 2024 की सुबह, गुमशुदा बालक ब्रेड बेचने के लिए अपने साइकिल पर ग्राम मुरमा गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बालक की साइकिल बेचने का प्रयास कर रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि साइकिल एक निर्माणाधीन मकान में मिली।
बालक का शव गड्ढे में मिला, हत्या का शक:
23 नवंबर को तलाशी अभियान के दौरान गुमशुदा बालक का शव खैरशाली घुटरा जंगल में एक गड्ढे में मिला। घटनास्थल से खून से सना चाकू और पत्थर बरामद हुआ, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि बालक की हत्या कर शव को छुपाने का प्रयास किया गया।
दूसरे नाबालिग ने की आत्महत्या:
इसी बीच, मृतक बालक के साथ देखे गए एक अन्य नाबालिग बालक ने 23 नवंबर की सुबह चंपाझर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया।
पुलिस ने घटना की जांच में डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक और साइबर टीम को शामिल किया है। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने कहा है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। दोनों बालकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद गरिमामय तरीके से परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना जारी है।