बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर अंतर्गत ग्राम खोड़रो जंगल के पास पिकनिक मनाने गए एक युवक की अत्यधिक ठंड पड़ने से मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस ने बताया कि राजपुर अंतर्गत ग्राम माकड़ भलवाडीपारा निवासी 18 वर्षीय युवक जगदीश कोरवा पिता देवसाय कोरवा दोस्तों और अन्य लोगों के साथ खोड़रो जंगल किनारे पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक के दौरान खाना पीना और अत्यधिक शराब सेवन के बाद युवक जंगल किनारे रात में सो गया था। अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण युवक की मौत हो गई है।पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस मामले की जांच में जुटी।