अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने लगातार चलाया जा रहा अभियान,देर शाम पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं सड़को पर निकल लिया व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों, सुनसान क्षेत्र एवं गाँधी चौक मे विस्तृत चेकिंग अभियान चलाकर लगातार आसामजिक तत्वों, हुड़दंगियो एवं शराब पीकर वाहन चलाकर यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई।संयुक्त पुलिस टीम ने शहर के पीजी कॉलेज, कलाकेंद्र मैदान,शिवधारी तालाब के आस पास एवं अन्य संवेदनशील एवं सुनसान क्षेत्र मे दबिश देकर कुल 25 संदिग्धो की धरपकड़ की गई। कार्यवाही के दौरान पकडे गए आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही भी सरगुजा पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही हैं जिससे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों मे क़ानून का भय बना रहे एवं आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग सहित यातायात पुलिस की टीम एवं शहर के सभी थानो की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!