सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ दुर्घटनाजनित स्थानों पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के साथ ही संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना होने वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर प्रभावी सुरक्षात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए थे। यातायात प्रभारी इस दिशा में सक्रियता दिखाते हुए सड़क दुर्घटना रोकने के जरूरी कार्य सुनिश्चित करवाने में डटे हुए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी, आरटीओ एवं एनएचआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट का भ्रमण कर उन्हें चिन्हांकित करते हुए सुगम यातायात व दुर्घटना से बचाव के उपायों को अमल में लाने अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यहां जरूरी है सुरक्षात्मक उपाए

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यातायात प्रभारी, आरटीओ व एनएच के अधिकारियों ने कई चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अलावा अन्य ऐसे स्थानों को भी देखा, जहां आए दिन हादसे होते हैं। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, एनएचआई एसडीओ एस.के.शेखर की संयुक्त टीम ने जयनगर थाना मोड़, पार्वतीपुर, पार्वतीपुर हनुमान मंदिर मोड़ का जायजा लिया। इन स्थानों पर सांकेतिक चिन्ह, रबल स्ट्रीप एवं सहायक मार्ग पर ब्रेकर की आवश्यकता पाई गई है, इन स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाए को जल्द पूर्ण कराने हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!