सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने, गांवों में पुलिस की सक्रिय और प्रभावी उपस्थिति तथा सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से विकसित करने, जनता की शिकायतों का मौके पर निराकरण करने हेतु थाना-चौकी प्रभारियों को पुलिस जन चौपाल लगाने के निर्देश दिए थे।

इसी परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को थाना चांदनी पुलिस के द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा ग्राम नवाटोला, ओड़गी थाना के द्वारा ग्राम खर्रा, झिलमिली थाना के द्वारा ग्राम कोटेया एवं चौकी मोहरसोप पुलिस के द्वारा ग्राम जुड़वनिया में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र के सरपंच एवं उसके आश्रित ग्राम के पंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। चैपाल के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों को सुना और उसका मौके पर ही निराकरण किया। साथ ही गांव में अवैध कोयला, कबाड़, शराब, नशे के व्यापार, जुआ, सट्टा या अन्य सामाजिक कुरीतियों की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने कहा ताकि सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। ग्रामीणों कोे वर्तमान में होने वाले सायबर अपराध, मोबाईल से ठगी, एटीएम क्लोनिंग, बैकिंग फाड, चिट फंड कंपनियों के संबंध में सावधानियां व जागरूकता संबंधी जानकारी दिया गया तथा इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध, छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले पॉक्सो एक्ट, मानव तस्करी आदि विषय पर आवश्यक जानकारी दी गयी। अपराधों के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी चांदनी बसंत खलखो, थाना प्रभारी झिलमिली सी.पी.तिवारी, थाना प्रभारी एन.के.त्रिपाठी, चौकी प्रभारी मोहरसोप रंजीत सोनवानी, जनप्रतिनिधिगण सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!