सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना रामानुजनगर का दौरा किया था इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को गांव में अच्छे कार्य करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे व निरीक्षक विपिन लकड़ा के द्वारा ग्राम दियागढ़ स्थित मंदिर परिसर में ग्राम रक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में समिति के सदस्यों से गांव की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए सक्रियता के साथ महत्वपूर्ण सूचना देने कहा गया।
बैठक के उपरान्त थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर में साफ-सफाई का अभियान चलाया। मंदिर परिसर की साफ-सफाई पुलिस अधिकारियों को करते देख ग्रामीणों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक बड़े हिस्से की सफाई किया और मंदिर के रंग-रोंगन करने को लेकर चर्चा किया। इस स्वच्छता अभियान में छत्तीसगढ़ उर्दु ऐकेडमी बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान, ग्राम सरपंच, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य व थाना रामानुजनगर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।