अंबिकापुर: शहर मे अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से शहर की सुरक्षा हेतु
सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना
क्षेत्र मे थानावार अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया था
। जिसमे राजपत्रित अधिकारियो के देखरेख मे सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाही शहर के भीतरी कॉलोनियो एवं रिहायशी
क्षेत्र मे चलाई गई
।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे संदिग्धो की जांच पड़ताल कर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे सरगुजा पुलिस द्वारा तीन अलग अलग टीम बनाकर थानावार सघन चेकिंग की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने शहर के सुभाषनगर, भगवानपुर
क्षेत्रों मे पुलिस टीम का नेतृत्व कर सघन चेकिंग अभियान चलाया एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना कोतवाली के नवागढ़,सत्तीपारा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी के नेतृत्व मे थाना मणीपुर के बंजारी, लक्ष्मीपुर, मठपारा आदि तमाम ऐसे बस्तियों पर जहा बाहर से आकर निवास करने वालो की संख्या बहुतायत मे हैं ऐसे बस्तियों मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,किरायदारो से पूछताछ मे दीगर राज्य के निवासियों को सम्बंधित थाने मे मुसाफिरी दर्ज कराने एवं मकान मालिकों को वैध पहचान पत्र लेने पश्चात ही मकान किराये पर देने हेतु समझाईस दिया गया, चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ो किरायदारो से पूछताछ करने पश्चात 60 युवको द्वारा संतोषप्रद जवाब नही देने पर पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित थाना लाकर पूछताछ किया गया, बाद वैध पहचान पत्र पेश करने पर 52 युवको को समझाईस देकर छोड़ा गया एवं 08 युवको पर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं।
सरगुजा पुलिस के सघन चेकिंग मे सत्तीपारा दीवान तालाब के पास मे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध गतिविधि करने लगा जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम मेघा राम दास आत्मज ठेपा दास उम्र 42 वर्ष साकिन दीवान तालाब सत्तीपारा का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिस पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, एक अन्य मामले मे दीवान तालाब सत्तीपारा के पास एक संदिग्ध को पकड़ा गया जो पूछताछ मे अपना नाम विजय नामदेव उर्फ बाबू नकुल नामदेव उम्र 45 वर्ष निवासी सत्तीपारा अम्बिकापुर का होना बताया।आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया हैं इस मामले के आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना गांधीनगर मे अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले मे 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं जिसमे आरोपियाँ से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया हैं। एवं थाना मणिपुर मे अवैध महुआ शराब बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं जिसमे आरोपियाँ के कब्जे से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया हैं, मामले मे आरोपियाँ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।