अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ऑपरेशन विश्वास” के तहत नवीन कानूनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं छात्र छात्राओं कों विधिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानो से अवगत कराने हेतु महिला थाना पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत केदारपुर स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं से रूबरू हुए।पुलिस टीम द्वारा छात्र छात्राओं कों जागरूक करने नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज द्वारा छात्र छात्राओं से नवीन कानूनों के सम्बन्ध मे चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं के उत्सुकताओं का जवाब दिया गया, छात्र छात्राएं कों नवीन क़ानून मे आमनागरिकों कों प्रदान किये गए सुविधाओं के बारे मे बताते हुए ई-एफआईआर एवं जीरो-एफआईआर के बारे मे जानकारी दी गई, छात्र छात्राओं कों नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों मे कड़े प्रावधान होना बताया गया, साथ ही पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा सम्बन्धी ऐप अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप उपयोग करने की समझाईस दी गई। अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग से तत्कालीन पुलिस सहायता प्राप्त होने की जानकारी दी गई।

छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे मे जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन करने पर सजग रहने की समझाईस दी गई, पुलिस टीम द्वारा महिला जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो का पालन करने के साथ साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका एवं काफी संख्या मे छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!