कोरिया: लोकसभा चुनाव के लिए समस्त व्यवस्थाओं एवं निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी के लिए लोकसभा सीटों के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वही 2015 बैच के आईपीएस राहुल देव सिंह को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 24 अप्रैल 2024 को पुलिस ऑब्जर्वर सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों की सतर्कता जाँचने जिला कोरिया बैकुंठपुर पहुँचे। जहाँ सर्वप्रथम पुलिस ऑब्जर्वर द्वारा शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन कर सामग्री वितरण, संग्रहण, मतगणना के संबंध में आवश्यक प्रबंधन की भी जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह एवं एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार ने अन्य व्यवस्थाओं जैसे सी.सी.टी.व्ही से निगरानी एवं सुरक्षा बलों की उपलब्धता, सुरक्षा संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारियों से पुलिस प्रेक्षक को अवगत कराया।
इसके पश्चात पुलिस प्रेक्षक कलेक्टर कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया पहुँचे। जहां उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी कोरिया के साथ आवश्यक बैठक कर जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम कोरिया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।