कोरिया: कोरिया पुलिस ऑब्जर्वर मोहम्मद अख्तर रिज़वी द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट सहित एवं सरहदी क्षेत्रो का आकलन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों की सतर्कता जाँचने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कड़ी नाकाबन्दी की प्रभावी व्यवस्था कोरिया पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ऑब्जर्वर द्वारा बॉर्डर क्षेत्र जटासेमर, दुबचोला वहीं क्रिटिकल पोलिंग बूथ एवं बॉर्डर क्षेत्रो में बडेसालवी ओर बचरापोड़ी एरिया समेत कई अन्य पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में वहा तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर एवं वाहन चालक के नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए, साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए, इसके साथ ही पुलिस ऑब्जर्वर ने ड्यूटी मे तैनात चेक पोस्ट टीम के अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए।